Betul samachar: हर्षोल्लास से मनाई भगवान झूलेलाल की जयंती (रक्तदान शिविर, भंडारे और शोभायात्रा का आयोजन हुआ)

RAKESH SONI

Betul samachar: हर्षोल्लास से मनाई भगवान झूलेलाल की जयंती

रक्तदान शिविर, भंडारे और शोभायात्रा का आयोजन हुआ


बैतूल। पूज्य सिंधी पंचायत बैतूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झूलेलाल जयंती 9 एवं 10 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई।जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूज्य सिंधी पंचायत बैतूल के अध्यक्ष नरेंद्र हिराणी ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे मोहन कॉलोनी से विशाल रैली निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य एवं युवा शामिल हुए।

वहीं दोपहर 1 बजे से न्यू बैतूल स्कूल गंज में आयोजित रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्तदान हुआ जिसके पश्चात विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ। समाज के राजू तलेड़ा एवं विज्जू तलेड़ा के गंज स्थित नवनिर्मित निवास से शाम 4 बजे से बहराणा साहब (शोभायात्रा) निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए काशी तालाब के समीप पहुंची जहां पवित्र ज्योत का विसर्जन किया गया।

केसर बाग में आनंद मेले का आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक सिंधी व्यंजन बनाए गए। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार जसूजा ने बताया कि सिंध प्रांत के नसरपुर नगर में रतनराय जी के घर माता देवकी के गर्भ से प्रभु स्वयं धर्म की रक्षा और अधर्मियों का संहार करने के लिए तेजस्वी बालक झूलेलाल जी के रूप में अवतरित हुए और पापियों का नाश कर धर्म की रक्षा की। तभी से पूर्ण हर्षोल्लास से चेटीचंड पर्व मनाया जा रहा है जो संदेश देता है कि क्रूर व्यक्तियों से डरो नहीं, दबों नही भगवान को प्रार्थना करके पुरुषार्थ करना चाहिए।
सिंधी पंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र हिराणी द्वारा समाज के सभी वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं का आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में वरिष्ठ सामाजिक बंधु, महिला, युवा एवं बच्चे शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!