Sarni samachar:कॉम्बिग गस्त में सारणी पुलिस ने की वारंटीयो की धरपकड़

RAKESH SONI

Sarni samachar:कॉम्बिग गस्त में सारणी पुलिस ने की वारंटीयो की धरपकड़

सारणी। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वारंटो की तामिली कराया जाने के निर्देश पर सारणी पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी संतोष पिता मनतलाल धुर्वे उम्र 25 साल निवासी विजयनगर सारणी को प्रकरण क्रमांक 1410/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट, एवम वारंटी मिथुन पिता सचेत वर्मा उम्र 26 साल निवासी 7669/20 धारा 146/196, 184/185,3/192(1) MVA , तथा गिरफ्तार वारंटी राजू पिता फकीरा तुमडाम पहाड़ मोहल्ला बाकुड प्रकरण क्रमांक 1874/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट करने में सफलता प्राप्त की हैं। वारंट तामीली में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ,उप निरीक्षक सुनील गौर, उप निरीक्षक दिलीप यादव ,प्रधान आरक्षक श्रीराम ऊइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!