Sarni samachar:पुलिस विभाग में शपथ ग्रहण कर एवं चौक चौराहे में दीप प्रज्वलित कर,मतदाताओं को कर रहे जागरूक।
सारणी। लोकसभा निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत, शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम एवं नोडल अधिकारी कमलेश पटेल के आदेश अनुसार पुलिस थाना सारणी के अधिकारी एवं कर्मचारी सैनिको को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया,एवं कार्यक्रम के मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि,
शॉपिंग सेंटर सारणी में परम पूजनीय डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर चौक में दीप प्रज्वलित कर मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया किया गया, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया,बाल विकास अधिकारी संगीता धुर्वे सुपरवाइजर रश्मि अकोदिया नगर पालिका परिषद सारणी के इंजीनियर रविंद्र वराठे, रामस्वरूप सतवंशी,श्रीपत काटोलकर,सुखदेव भोरपी एवं संदीप डोंगरे दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में उपस्थित रहे, मतदाता जागरूकता अभियान का कार्य नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारी कामदेव सोनी, कीर्ति नायक,राकेश डोंगरे,बुधराम महोबे एवं अनिल लिलोरे के द्वारा किया जा रहा है I