Electoin training: सारणी पुलिस द्वारा दिया गया चुनाव प्रशिक्षण

RAKESH SONI

सारणी पुलिस द्वारा दिया गया चुनाव प्रशिक्षण

सारणी। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होने पर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार चुनाव संबंधित आवश्यक तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनुभाग स्तरीय प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था

जिनके निर्देश पर दिनांक 06/04/24 को चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अनुभाग सारणी के पुलिस कर्मचारी/ wcl सुरक्षाकर्मी/mppgcl सुरक्षाकर्मी एवम कोटवारो को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण श्रम कल्याण केंद्र सारणी में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया भी सम्मिलित हुए जिन्होंने चुनाव ड्यूटी के दौरान ड्यूटी से संबंधित कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी बारीकियो से अवगत कराया। प्रशिक्षण कार्यकम में अनुविभागीय अधिकारी सारणी श्री रोशन जैन द्वारा मतदान दिवस के दिन किए जाने वाले सुरक्षा उपायों और कर्तव्यों के के संबंध में जानकारी दी गई।मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य शंकर भंडारे, व्याख्याता रमेश पाटिल ने प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में श्री रोशन जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी, श्री संतोष पथोरिया नायब तहसीलदार सारणी, श्री राघव सिक्योरिटी इंचार्ज mppgcl सारणी,श्री अरविंद कुमरे थाना प्रभारी सारणी, श्री अवधेश तिवारी थाना प्रभारी रानीपुर, श्री राकेश सरियाम थाना प्रभारी चोपना,अनुभाग सारणी के पुलिस अधिकारी कर्मचारी, wcl/mppgcl के सुरक्षा कर्मी तथा ग्राम कोटवार सहित 150 लोगो ने चुनाव संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!