कर्मा जयंती पर संयुक्त तेली समाज मातृशक्ति का सम्मान किया गया।
घोड़ाडोंगरी। जिले मेही नहीं अपितु प्रदेश का एक ऐसा नगर जहां संयुक्त रूप से मनाई जाती है कर्मा जयंती। इस बार शुभ अवसर पर कर्मा जयंती मनाने का 1008 वी जयंती।
वहीं महिलाओं ने घर से निकलकर अपना योगदान समाज को संगठित करने में दिया ।
धन्य है वे मातृशक्ति जिन्होंने अपना अमूल्य समय योगदान मातृशक्ति को संगठित करने में दिया। इस बार कर्मा जयंती के बहुत से नए और अनोखे अंदाज देखने को मिले ।
जिसमें मातृशक्ति ने समाज को संगठित करने में अपनी भूमिका निभाई ।वहीं सामाजिक बंधुओ ने अपनी जिम्मेदारियां को पूरा किया।
इस बार कर्मा जयंती की 1008 भी जयंती संयुक्त तेली समाज द्वारा मनाई गई । सभी को कर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
जिसमें मातृशक्ति ने अपनी अधिक संख्या में उपस्थिति दी हवन पूजन शोभा यात्रा नगर भ्रमण,दीप प्रज्जवलम ,अतिथि स्वागत ,मातृशक्ति के स्वागत सत्कार के पश्चात प्रतिभावान बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया और इसके पश्चात संयुक्त तेली समाज मातृशक्ति का सम्मान और सत्कार किया गया।
जिन्होने विशेष रूप से हल्दी कुमकुम कार्यक्रम और महिला दिवस के बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने वाली मातृशक्ति जिनमें चंदा साहू ,अर्चना साहू, अल्पना राठौर, सती साहू , रतना साहू ,विद्या साहू, हेमलता साहू, सावित्री साहू ,रुचि साहू ,संगीता साहू ,पम्मी साहू और आशा साहू को मातृशक्ति सहयोग और योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
उपस्थित समस्त मातृशक्ति और सामाजिक पदाधिकारी और सामाजिक बंधु,मातृ शक्ति का वंदन, अभिनंदन तालिया बजाकर किया और जय के उद्घोष से पूरा प्रांगण गूंज उठा ।
मंच संचालन कर रहे हैं हेमंत साहू ने बताया मातृशक्ति में गजब का उत्साह देखा गया और आगामी कर्मा जयंती में अन्य कार्यक्रमों के लिए अधिक समय मांगा। पिछले एक माह से तैयारी कर रहे हैं सामाजिक युवा ने बताया की जयंती की तैयारी पिछले एक माह से की जा रही है ।
विजय साहू ,राधेश्याम साहू ,किशोर साहू, गणेश साहू सतीश साहू, कन्हैया लाल राठौर, दिलीप साहू ,सुरेश साहू ,शरद साहू और अन्य सामाजिक बंधु ने महत्वपूर्ण समय का योगदान दिया ।कार्यक्रम के अंत में संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया गया।