नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।
सारणी । प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया द्वारा रिपोर्ट की गई कि दो-तीन साल पहले एक लड़के से डांस सीखने के दौरान परिचय हुआ था । इसी दौरान दोनों की आपस में बातचीत होने लगी और एक दिन आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर मिलने बुलाया और जबरन जान से मारने की धमकी देकर गलत काम (दुष्कर्म ) किया और करीब 1 साल तक तक जान से मारने की धमकी देकर गलत काम करता रहा । फरियादियां ने डर के कारण किसी को यह बात नहीं बताई और इस दौरान वह गर्भवती हो गई जिससे उससे एक बच्ची को जन्म दिया । जिस पर से थाना सारणी में अपराध क्रमांक 185/24 धारा 376 (3) 376 (2)(n),506 भादवी 5l, 5j(2),6 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। जिसे जिला न्यायालय बैतूल पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाया गया जिसे जिला जेल बैतूल में दाखिल कराया गया।