वेकोलि चिकित्सालय शोभापुर में रविवार को होगा कोविड-19 का टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ सारनी

RAKESH SONI

वेकोलि चिकित्सालय शोभापुर में रविवार को होगा कोविड-19 का टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ

सारनी। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ-साथ वेक्सिनेशन भी किया जा रहा हैं। इसी क्रम में रविवार को नगरीय निकाय अंर्तगत एक और अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शोभापुर कॉलोनी में स्थित वेकोलि चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ होगा। जहां 45 वर्ष से ऊपर के सभी नगरवासियों टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, भाजपा कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे, भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने बताया की सारणी पाथाखेड़ा में दो-दो टीकाकरण केंद्रों का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। किंतु शोभापुर और बगडोना में टीकाकरण केंद्र नहीं होने के कारण नगरवासियों को टीकाकरण कराने के लिए लंबी दूरी का सफर तय करना पड रहा था। नगरवासियों की मांग थी कि शोभापुर कॉलोनी में भी टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ हो। जिस पर क्षेत्र विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा एवं स्वास्थ्य विभाग और वेकोलि प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से शोभापुर कॉलोनी के वेकोली चिकित्सालय शोभापुर में कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!