माँ कर्मा जयंती 5 अप्रैल को जन्म लेने वाली कन्याओं को मिलेंगे सोने, चांदी के लॉकेट एवं पायल
अखिल भारतीय वैश्य साहू महासभा मुलताई के सरकारी अस्पताल में करेगा आयोजन
मुलताई। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली के तत्वावधान में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती 6 अप्रैल दिन शनिवार को मुलताई के सरकारी अस्पताल में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू एवं राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासभा द्वारा समाज की पूज्यनीय भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती पर मुलताई के सरकारी अस्पताल में 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं की आरती उतारकर उन्हें सोने,चांदी के लॉकेट एवं पायल उपहार के रूप में 6 अप्रैल दिन शनिवार को प्रदान किए जाएंगे। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के पवन साहू बिसने अध्यक्ष साहू समाज समिति शीतला माता मंदिर, नगेंद्र साहू, उमेश साहू, सोनू फुलवार,कृष्णा साहू, राजेश साहू ,अनिल साहू चौरीवार,कैलाश साहू, जुगल साहू,,आनंद कमल साहू, उमेश साहू ,अरुण साहू, दिलीप साहू ,कृष्णा साहू ललित फूलवार ललित फुलवार संयोजक मां कर्मा जयंती समारोह , राजेश साहू अध्यक्ष साहू समाज बजरंग अखाड़ा समिति, राजू साहू एडवोकेट, पन्नालाल साहू, राजू साहू डोहरे, अनीश साहू ने समाज के लोगों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
Contents
Advertisements
Advertisements