प्रभात पट्टन क्षेत्र मे अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना मुलताई पुलिस द्वारा दबिस देकर महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने के अड्डो को नष्ट किया गया

RAKESH SONI

प्रभात पट्टन क्षेत्र मे अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना मुलताई पुलिस द्वारा दबिस देकर महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने के अड्डो को नष्ट किया गया

मुलताई। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली,एवं रंगपंचमी त्योहार में अवैध कच्ची महुआ शराब के ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी महोदय मुलताई श्री राजेश सातनकर के नेतृत्व में दिनांक 29/03/2024 को दोपहर के समय में ग्राम प्रभात पट्टन एवं ग्राम पावल में वर्धा नदी की गहरी घाटियो में कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिस देकर 20 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 3600 किलो. एवं शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया, महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 1,30000 रूपये है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर , चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन ऱघु कोकोडे , ,उपनिरी. अमित पवार , उपनिरी. छत्रपाल धुर्वे प्रआर. सुशील कुमार धुर्वे, आर. सलमान आर. अरविंद पटेल , सेवाराम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो का योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!