कलेक्टर एसपी ने स्ट्रांग रूम और संवेदनशील पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण
मुलताई। लोकसभा चुनाव को तैयारियों का जायजा लेने रविवार दोपहर में बैतूल जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया मुलताई पहुंचे। यहा उन्होंने संवेदनशील पोलिंग बूथ, स्ट्रांग रूम और एसएसटी चैक पोस्ट का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान वहा मौजूद मनीष माथनकर, किशोर सिंह परिहार और अनिल सोनी से पूछा उन्हें कोई शिकायत तो नही है, सारी व्यवस्थाएं ठीक है या नही। जिस पर सपा के अनिल सोनी ने कहा की कर्मचारियों के लिए लगाई जाने वाली बसे ठीक हो, वापसी के समय बसे खराब होने की शिकायत मिलती है, साथ ही गर्मी को देखते हुए वाहनों में पीने के पानी की भी व्यवस्था करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने चुनाव सामग्री वितरण के लिए विधिवत बेरिकेटिंग कर बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम के चारो ओर सीसीटीवी कैमरे देखे और उसकी रेगुलर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। साथ ही समय समय पर रिकार्डिंग भी चेक करने के निर्देश दिए।
संवेदनशील पोलिंग बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा के होंगे इंतजाम
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नगर के अम्बेडकर वार्ड के संवेदनशील पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया। जहा की व्यवस्था देख कर वे संतुष्ट हुए। उन्होंने चुनाव के लिए उक्त पोलिंग बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए।
एसएसटी चैक पोस्ट का किया निरीक्षण
मुलताई पहुंचे बैतूल जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नागपुर रोड पर स्थित खंबारा पर बने एसएसटी चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को जांच करने के लिए कहा। इस दौरान उनके साथ एसडीओपी सुरेश पाल सिंह, मुलताई तहसीलदार अनामिका सिंह, प्रभात पट्टन तहसीलदार डॉली रैकवार, नायब तहसीलदार भगवानदास कुमरे, राजेश दुबे, सीएमओ राजकुमार इवनाती, एसआई अमित पवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।