समिती ने किया राजीव श्रीवास्तव का सम्मान।
सारनी। 28 मार्च को अंतिम कार्य दिवस के दिन जबलपुर मुख्यालय में पदस्थ राजीव श्रीवास्तव मुख्य अभियंता (संचालन/संधारण) उत्पादन के पद से सेवानिवृत्त हुए। लगभग 41 वर्ष के सेवा काल में राजीव श्रीवास्तव ने पीछे पलट कर कभी नही देखा। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से अपनी सेवा की शुरुआत करते हुए मुख्यालय जबलपुर से सेवानिवृत्त होने वाले श्री श्रीवास्तव एक अच्छे बैडमिंटन के खिलाडी भी हैं।
सेवानिवृत्त के दिन म.प्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने पावर सिस्टम को एन टी पी सी को पीछे छोड़कर उच्चतम उत्पादन देकर कीर्तिमान स्थापित किया है। दूसरी ओर बैडमिंटन में भी सेवानिवृत्त के पूर्व अच्छा प्रदर्शन कर अपनी विशेष पहचान बनाई है। इसके पूर्व परिवार के सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री जोशी , श्री राजीव श्रीवास्तव ने भी विचार साझा कर उपहार और पेंशन, संबंधित पेपर सौपें गये। श्रीमति श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती की ओर से राजीव श्रीवास्तव का पुष्प माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत एवं जल विद्युत गृह में समिती काम कर रही है। नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। सदस्य के आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार हेतु बिना ब्याज के दिया जाता है। सदस्य के ड्यूटी ज्वाइन करने पर किश्तों में यह राशि वेतन से कटौती कर समायोजित की जाती है। समिती कंपनी प्रशासन के सहयोग से सिरमौर क्षेत्र के कार्मिकों को अपडेट कर नये सदस्य बनाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी सी जोशी ,अधीक्षणअभियंता एम के झोड, मुख्य रसायनज्ञ रविकांत राऊत, चंदा मुजालदे रसायनज्ञ, समिती के जबलपुर प्रभारी योगेश साहू, सहित अनेक अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रशांत भदौरिया ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।