बदमाश सुनील उर्फ लेफ्टी का हुआ NSA
Contents
बदमाश सुनील उर्फ लेफ्टी का हुआ NSAसारणी। थाना सारणी क्षेत्र का गुंडा बदमाश सुनील उर्फ लेफ्टी पिता मुन्नालाल बंगाली निवासी बाजार मोहल्ला सारणी जिला बैतूल का सन 2008 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में सलिप्त है, इसके विरुद्ध थाना सारणी में आम जनता के साथ मारपीट करना, जान से खत्म करने की धमकी देना, जान से मारने की नीयत से मारपीट करना, चाकू बाजी करना,चोरी करना, शासकीय सेवकों के साथ मारपीट करना उनके कार्य में बाधा उत्पन्न करना,आगजनी करना, अवैध रूप से रुपए की वसूली करना, अवैध रूप से हथियार रखना,छेड़छाड़ करना एवं दुष्कर्म करने संबंधी अपराध सहित 35 अपराध पंजीबद्ध हैं। जिसके विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहिया भी की गई है, किंतु इसकी आपराधिक गतिविधियों में सुधार नहीं आ रहा था। सुनील लेफ्टी की आपराधिक गतिविधियों के कारण सारणी क्षेत्र की आम जनता में भय एवं आतंक का माहौल निर्मित होते जा रहा था। इसकी आपराधिक गतिविधियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम जनता उसके विरुद्ध थाना में रिपोर्ट करने से डरती थी। बदमाश सुनील लेफ्टी की अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर सारणी पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवहिया की गई है किंतु उसके बावजूद भी उसकी आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आ रहा था। सारणी क्षेत्र की लोक व्यवस्था एवं परशांति को कायम रखने के लिए सारणी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत प्रकरण जिला दंडाधिकारी महोदय बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बदमाश सुनील लेफ्टी का NSA आदेश जिला दंडाधिकारी बेतूल द्वारा जारी किया गया। जिसे गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया है। यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।*
सारणी। थाना सारणी क्षेत्र का गुंडा बदमाश सुनील उर्फ लेफ्टी पिता मुन्नालाल बंगाली निवासी बाजार मोहल्ला सारणी जिला बैतूल का सन 2008 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में सलिप्त है, इसके विरुद्ध थाना सारणी में आम जनता के साथ मारपीट करना, जान से खत्म करने की धमकी देना, जान से मारने की नीयत से मारपीट करना, चाकू बाजी करना,चोरी करना, शासकीय सेवकों के साथ मारपीट करना उनके कार्य में बाधा उत्पन्न करना,आगजनी करना, अवैध रूप से रुपए की वसूली करना, अवैध रूप से हथियार रखना,छेड़छाड़ करना एवं दुष्कर्म करने संबंधी अपराध सहित 35 अपराध पंजीबद्ध हैं। जिसके विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहिया भी की गई है, किंतु इसकी आपराधिक गतिविधियों में सुधार नहीं आ रहा था। सुनील लेफ्टी की आपराधिक गतिविधियों के कारण सारणी क्षेत्र की आम जनता में भय एवं आतंक का माहौल निर्मित होते जा रहा था। इसकी आपराधिक गतिविधियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम जनता उसके विरुद्ध थाना में रिपोर्ट करने से डरती थी। बदमाश सुनील लेफ्टी की अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर सारणी पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवहिया की गई है किंतु उसके बावजूद भी उसकी आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आ रहा था। सारणी क्षेत्र की लोक व्यवस्था एवं परशांति को कायम रखने के लिए सारणी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत प्रकरण जिला दंडाधिकारी महोदय बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बदमाश सुनील लेफ्टी का NSA आदेश जिला दंडाधिकारी बेतूल द्वारा जारी किया गया। जिसे गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया है। यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।*
Advertisements