श्रमजीवी पत्रकार संघ बैतूल जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,रंजीत सिंह तीसरी बार बने जिला अध्यक्ष
जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने प्रांताध्यक्ष का आभार मानते हुए जल्द ही ब्लाक अध्यक्ष की घोषणा कर जिला सम्मेलन का आयोजन करने की बात कही

बैतूल /सारनी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बैतूल की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें रंजीत सिंह को दो वर्षों के सफलतम कार्यकाल के बाद तीसरी बार पुन: जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण वैष्णव द्वारा बैतूल जिला इकाई की विधिवत घोषणा की गई है। जिसमें रंजीत सिंह को तीसरी बार जिला अध्यक्ष एवं महासचिव के पद पर विवेक भदौरिया की नियुक्ति की गई है। जबकि विलास चौधरी सारनी, विनोद पतारिया घोड़ाडोगरी,कालीदास चौरासे सारनी, सतोष लिखितकर चिचोली,भीमबहादुर थापा सारनी, मनीष चिंटू खन्ना मुलताई, सचिन शुक्ला शाहपुर जिला उपाध्यक्ष, शंकरराव चढोकर चिचोली को कोषाध्यक्ष, अयूब मंसूरी सारनी, मनीष राठौर भैसदेही,विजय गायकवाड आठनेर, कृष्ण कुमार गुप्ता सारनी,मुकेश सोनी आठनेर,विजय रघुवंशी बगडोना, दुर्गा प्रसाद जौनजारें आमला को सचिव, संतोष जावलकर रानीपुर, मनोज सातनकर चिचोली, हरिप्रसाद गोहे आमला, राजेश राठौर सारनी, सलमान शाह मुलताई, प्रतिवर्धन चतुर्वेदी घोड़ाडोंगरी, अशोक बारंगे मुलताई को संयुक्त सचिव बनाया गया है। जिला कार्यकारिणी में प्रवीणअग्रवाल घोड़ाडोंगरी,दिनेश यादव,दीपक शिवहरे,अंकित यादव,राकेश शर्मा,धनराज राने,राकेश सोनी को शामिल किया है। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर रंजीत सिह ने मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलम भदोरिया जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पत्रकारों के हितों की लड़ाई में मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ हमेशा ही आगे रहा है जिले में मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ बहुत जल्द ही जिला सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार व हॉकरो का सम्मान किया जाएगा।बहुत जल्दी ही संभागीय टोली का गठन एवं ब्लॉक बैतूल, मुलताई,आठनेर,शाहपुर, सारनी,आमला, घोड़ाडोगरी,भैसदेही, भीमपूर, चिचोली का गठन कर ब्लाक कार्यकारिणी मे उर्जावान पत्रकारो को शामिल किया जायेगा।