हिंदी और गोंडी भाषा में होली पर फगुआ गीत मचाएगा धूम
गरिमा गोंडी म्यूजिक कर रहा है फगुआ गीत शूट और रिकार्ड
अच्छी बात यह है कि फगुआ गीत की रिकार्डिंग से लेकर शूटिंग तक सभी कार्य क्षेत्रीय स्तर पर चल रहा है। इसमें सभी कलाकार क्षेत्रीय है। फगुआ गीत में खास बात यह है कि इसका फिल्मांकन गोंडी संस्कृति और हिंदी भाषा में किया जा रहा है। गौरतलब है कि गरिमा गोंडी म्यूजिक बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद और आसपास के जिलों में काफी प्रसिद्ध है। इस म्यूजिक ग्रुप द्वारा अब तक अपनी लोक, कला और संस्कृति में 24 गीत यूट्यूब पर रिलीज किए हैं। इसमें सबसे लोकप्रिय सिटी मारेगी गोंडी गीत रहा है। आठ माह में इस गोंडी गीत को 2.2 मिलियन यानी कि 22 लाख से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है। हालही में ले दईया झमाझम गोंडी गीत रिलीज हुआ है, जो इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है। गरिमा गोंडी म्यूजिक के संचालक श्याम परते कहते हैं कि हम हमारी बोली, भाषा और संस्कृति से युवा पीढ़ी जो देश, विदेश में हैं। उन्हें जोड़े रखने यूट्यूब पर गोंडी भाषा में लोक गीत लांच करते हैं। ताकि हमारी संस्कृति से सभी लोग रूबरू हो सके। गरिमा गोंडी म्यूजिक द्वारा ज्यादातर गीत युवा पीढ़ी की भावनाओं को ध्यान रखते हुए रिलीज किए हैं। इस ग्रुप के यूट्यूब पर 25 हजार से ज्यादा सबस्क्राइबर है।