मध्य प्रदेश शासन ने दिया मोतीलाल पटेल को ताम्रपत्र
बैतूल। मध्यप्रदेश शासन ने बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी गांव के स्वर्गीय मोतीलाल पटेल को राज्य शासन ने मरणोपरांत ताम्र पत्र से सम्मानित किया है ।बुधवार 13 मार्च 2024 को राजस्व विभाग के प्रतिनिधि ने यह सम्मान पत्र उनके पुत्र रमेश महतो पोते विशाल महतो को सोपा। सम्मान पत्र में बताया गया है
कि भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में 26 जून 1975 को आपातकाल लगा दिया गया था । लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने और नागरिक अधिकारों के लिये आपने कठोर यातनाएं सही एवं जेल में निरूद्ध रहे। आपके अदम्य साहस एवं संकल्प प्रदर्शन के कारण 21 मार्च 1977 को आपातकाल समाप्त हुआ। लोकतंत्र की रक्षा के लिये आपने अनुकरणीय त्याग और बलिदान किया है। आप प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी हैं।
आपके साहसपूर्ण कार्य के लिये राज्य शासन मरणोपरांत ताम्रपत्र से सम्मानित करता है।
जाने कौन है मोतीलाल पटेल
ग्रामीण बताते हैं कि स्वर्गीय मोतीलाल पटेल जुवाड़ी, महेंद्रवाडी, कुही गांव के मालगुजार थे । क्षेत्र के विकास में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बच्चों की शिक्षा के लिए जुवाड़ी में हायर सेकेंडरी स्कूल के भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।घोड़ाडोंगरी बैतूल मार्ग को बनवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े ।क्षेत्र के विकास और किसाने की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत रहे ।बिजली लाइन का विस्तार कराने, नांदिया कोल् डेम किसाने को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया। शासन द्वारा एक मार्ग का नाम भी उनके नाम पर मोतीलाल पटेल मार्ग रखा गया है और अब मध्य प्रदेश शासन ने भी उन्हें ताम्रपत्र देकर अपनी श्रद्धांजलि दी है।