भोपाली छोटे महादेव मेले का शुभारंभ
पहाड़ी में दरार आने के कारण श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह शासन प्रशसन ने दी
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे घोड़ाडोगरी विधायिका गंगा सज्जन सिह उइके ने मेले का शुभारंभ किया
सारनी । आज आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉक्टर योगेश पण्ड्रागे घोड़ाडोगरी विधायिका गंगा सज्जन सिंह उइके पूर्व संसदीय सचिव रामजी लाल उइके जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे घोड़ा डोगरी मंडल अध्यक्ष राजेश महतो नरेन्द्र उइके दिपक सिनोटिया सिर्दाथ बिहारे केउलाल यादव सभी जनपद सदस्य व सरपंच सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भोपाली छोटा महादेव मेले का शुभारंभ किया गया।
भोपाली मेले के शुभारंभ पर आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की आदिवासी समाज का सबसे बड़ा भोपाली मेला लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु यहां आकर भोलेनाथ की पूजा करते हैं फॉरेस्ट की जमीन होने के कारण सड़क निर्माण में जो बाधाये आ रही है उसे दूर करने के लिये घोड़ा डोंगरी एव बैतूल विधायक और मेरी निधी से सीसी रोड का निर्माण शासन के मंशाअनुसार किया जाएगा। इस अवसर पर घोड़ाडोगरी विधायिका गंगा सज्जन सिंह उइके ने भोपाली मेला में पधारे सभी श्रद्धालु व्यापारीगणो को बधाई देते हुए सभी को बधाई दी और पहाड़ी में दरारा आने के कारण श्रद्धालुओ व शासन प्रशासन को सावधानी बरतने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके एवं जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया।