फरार आरोपी को अवैध अथियार के साथ पुलिस ने किया गिफ्तार।
सारणी। थाना सारणी दिनांक 05/03/24 को मुुखबीर द्वारा सूचना मिली कि थाना के अपराध धारा 294, 323 ,324 , 307 ,506,34 भादवी का फरार आरोपी सुनील उर्फ लेपटी सुपर डी पहाड़ी के पास सारणी में अवैध हथियार लिए लोगों को डरा धमका रहा है जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाने से स्टाफ रवाना होकर सुपर डी पहाड़ी के पास सारणी पहुंचे जहां सुनील उर्फ लेफ्टी लोहे का छुरा लिए घूम रहा था और लोगों को डरा धमका रहा था जिस पर आरोपी सुनील उर्फ लेपटी पिता मुन्ना यादव उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 6 बाजार चौक सारणी के कब्जे से अवैध हथियार लोहे का छुरा जप्त कर 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया तथा सुनील लेफ्टी को थाना सारणी के अपराध धारा 294, 323 ,324, 307 ,506 ,34 भादवी एवम अपराध धारा 294, 327 ,323, 506,34 भादवि में फरार था जिसे उक्त अपराध में गिरफ्तार कर आज दिनांक 06/03/24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी सुनील लेफ्टी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे उप निरीक्षक प्रीति पालेवार, उप निरीक्षक सुनील गौर, आरक्षक जितेंद्र मौर्य,जितेंद्र जाट , आनंद, मोनू एवम अनुराग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements