परिषद के विशेष सम्मेलन में 78.16 करोड़ के बजट को मंजूरी, नगर वासियों पर कोई नया टैक्स नहीं, टूरिज्म को देंगे बढ़ावा
श्री मठारदेव बाबा मंदिर में हुआ परिषद का विशेष सम्मेलन, पार्षदों ने विकास के बजट को एकमत से दी सहमति, काया कल्प योजना से सुधरेंगी शहर की सड़कें।
सारनी। नगर पालिका का परिषद का विशेष सम्मेलन बुधवार 6 मार्च 2024 को श्री मठारदेव बाबा मंदिर परिसर स्थित मंगल भवन में आयोजित किया गया। सालाना बजट की मंजूरी को लेकर आयोजित सम्मेलन में परिषद ने एकमत से विकास के 78.16 करोड़ के बजट को मंजूरी दी। सम्मेलन में अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव भी पारित किए गए।
श्री मठारदेव बाबा तलहटी मंदिर स्थित नगर पालिका के मंगल भवन में दोपहर बुधवार 6 मार्च को 1 बजे से परिषद का बजट विशेष सम्मेलन शुरू हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षदगणों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में बजट पर चर्चा हुई। सहायक लेखा अधिकारी ब्रजेश नागर ने विस्तार से बजट प्रस्तुत किया। विकास कार्यों, पेयजल, वाहन, स्वच्छता समेत अन्य मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया। वहीं एम.पी. टूरिज्म के व्यू पाइंट के जीर्णोद्धार को लेकर भी बजट का प्रावधान किया गया। परिषद ने प्रस्तुत बजट को एकमत से पारित किया। सम्मेलन में विभिन्न करों के निर्धारण को लेकर विचार विमर्श हुआ। परिषद ने ना ही कोई कर बढ़ाया है और ना ही कोई नया कर लागू किया है। निर्माण सामग्री की सालाना दरों को मंजूरी दी गई। पाइप लाइन की सामग्री की सालाना दर, मोटरपंप सुधार सामग्री की सालाना दर, कचरा परिवहन के कार्यों को मंजूरी दी गई। आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल परिवहन के लिए टैक्टर-टैंकर चलाने के कार्य को भी परिषद ने मंजूरी दी। आवश्यता अनुसार टैंकर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, छाया अतुलकर, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोडे, हरिता पाल, बेबी ठाकुर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, जफर अंसारी, रोशनी झपाटे, महेंद्र भारती, संगीता धुर्वे, वंदना सुखदेव वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव घोटे, आकाश पंद्राम, बेबी बिंझाड़े, रेखा मायवाड, मनोज डेहरिया, आनंद पिंटिश नागले, संगीता सूर्यवंशी समेत नगर पालिका परिषद सारनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।