कलेक्टर ने भोपाली मेला स्थल का किया निरीक्षण।
घोड़ाडोंगरी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोपाली मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना करने में किसी भी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने श्रद्धालुओं को निर्धारित स्थल तक ही प्रवेश करने तथा वहां से सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने की व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को पाबंद किया। उन्होंने कहा कि लोग पहाडिय़ों से चढक़र सीधे दर्शन स्थल तक न पहुंचें, यह सुनिश्चित किया जाए। श्रद्धालुओं को मेला स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी मेले के दौरान दिए गए दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन करें। लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों एवं मंदिर समिति के सदस्यों से महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों पर चर्चा की।