पथ विक्रेता पर हो रही अतिक्रमण विच्छेदन की कार्रवाई पर लगे विराम :- रंजीत सिंह
मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री एव मुख्य अभियता को पत्र लिखकर कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की
Advertisements
सारनी । सारनी जय स्तंभ चौक पर एम.पी.पी.जी.सी.एल की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालो को चिन्हीत कर अतिक्रमण विच्छेद की कार्यवाही पर विधायक प्रतिनिधन व भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठों के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र लिखकर कार्यवाही पर विराम लगाने की बात कहीं है। अतिक्रमण विच्छेदन की कार्रवाई पर विद्यायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने कहा कि सामान्य सख्या में पथ विक्रेताओं द्वारा दैनिक रोजमर्रा के साधन संसाधनों को विक्रय करने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र में लगातार बंद होते व्यावसायिक रोजगार के कारण नगर के बेरोजगार युवा ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए उक्त अतिक्रमण किया है इसलिए नैसर्गिक मूल्य की रक्षा हेतु सारनी क्षेत्र जीणोद्धार तक आंशिक रूप से चलने दिया जाए। वही सड़को तक अपने दुकान लगाने वाले पथ विक्रेताओं दुकानदारों को सड़को से थोडा पीछे हटाकर दुकान लगने हेतु ही निर्देशित किया जाना चाहिए ।