सिंगाजी ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान।
सारनी/बीड। सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मुख्य अभियंता प्रभारी नितीन निगुडकर ने सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी। इसके पूर्व सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह से मुख्य अभियंता के के बैरागी , पी सी मुकाती कार्यपालन अभियंता सिविल,राजेन्द्र अग्रवाल अधीक्षण अभियंता विद्युत परीक्षण एवं उपकरण- 1,कैलाश महाजन वरिष्ठ संयंत्र सहायक-संचालन एक को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत एवं जल विद्युत गृह में समिती काम कर रही है। नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। सदस्य के आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार हेतु बिना ब्याज के दिया जाता है। सदस्य के ड्यूटी ज्वाइन करने पर किश्तों में यह राशि वेतन से कटौती कर समायोजित की जाती है। समिती कंपनी प्रशासन के सहयोग से सिरमौर क्षेत्र के कार्मिकों को अपडेट कर नये सदस्य बनाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता आर पी पांडेय, आर के खेमरिया अतिरिक्त मुख्य अभियंता विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित थे।अधीक्षणअभियंता एम के झोड मुख्यालय,प्रमोद यादव, जगराम कुशवाह,अशोक मांडले,स्व सुरक्षा निधी समिती के सिंगाजी ताप विद्युत गृह के प्रभारी विनय तरटे,युवराज वर्मा,दिलावर खान,ललित प्रजापति,कमलेश कुमार पटेल, सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जेनिफर खलको पर्सनल आफिसर ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।