जैविक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल द्वारा सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम ऑर्गेनिक कंपोस्ट मेकिंग एवं वर्मी कल्चर फार्मिंग हेतु नाबार्ड के सहयोग से घोड़ा डोंगरी विकासखंड के ग्राम सलैया के 9 स्व सहायता समूह की महिलाओं को जैविक खाद प्रशिक्षण देकर उन्नत कृषि हेतु प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण दिनांक6/2/2024 से 24 । 2। 2024 तक दिया। प्रशिक्षक श्री कमल कुदारे जी द्वारा प्रशिक्षण अति उत्कृष्ट दिए जाने के कारण 30 महिलाओं के साथ प्रतिदिन ग्राम की तीन-चार महिलाएं अतिरिक्त प्रशिक्षण में लाभान्वित हो रही थी। प्रशिक्षण दौरान जैविक खाद बनाने, जैविक पीट बनाने उसे भरने तथा खाद निकालने एवं जैविक खाद ,मटका खाद, कीटनाशक दवाइयां बनाना तथा उनका उपयोग करना, खाद बेचकर हीं केंचुए का व्यवसाय कर आय अर्जित कर सकते है। समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खालिद अंसारी जी महाप्रबंधक नाबार्ड बैतूल, विशेष अतिथि श्रीमान सतीश पवार जी एनआरएलएम बैतूल, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया बागडोना की उपस्थिति में किया गया। महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण का अपना-अपना अनुभव व्यक्त किया, जिसमें ममता यादव ,प्रियंका वर्मा, श्रीमती सुनीता ,श्रीमती पार्वती, श्रीमती आशा बरकुर एवं प्रिया सिनोटिया द्वारा प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी के साथ अपना अनुभव पेश किया। उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा प्रत्येक महिलाओं से प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली गई, प्रत्येक महिलाओं ने जानकारी दी तथा प्रशिक्षण की अत्यधिक सराहना करते हुए बताया कि यह हमारे लिए अत्यधिक लाभदायक है। उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा जैविक खाद्य, जैविक पीठ , कीटनाशक दवाई, मटका खाद भू नाडेप का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षण की अत्यधिक सराहना की, प्रशिक्षण में प्राप्त अपना अनुभव अपने जीवन में उपयोग कर लाभान्वित होने के लिए महिलाओं को कहा।संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अन्य प्रशिक्षणो का भी आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षित 30 महिलाओं को छात्रवृत्ति उनके बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी जानकारी दी गई।श्रीमती पार्वती विश्वकर्मा ग्राम संगठन अध्यक्ष के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शबनम शेख के द्वारा किया गया।