Sarni crime news: हत्या के आरोपी को सारणी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर गिरफ्तार किया

RAKESH SONI

हत्या के आरोपी को सारणी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर गिरफ्तार किया

सारणी। सारणी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा प्राप्त जानकारी के अनुसार सारणी वार्ड क्र 02 राखड मोहल्ला मे रमेश मर्सकोले , अपने भाँजा आलोक व भाँजी हेमलता के साथ घर पर था तभी उसका सौतेला पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव आया और अपने नाती आलोक से पीने का पानी माँगा तो आलोक पानी लेने गया तो आरोपी रमेश ने पानी देने से मना किया और अपने सौतेले पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव से बोला कि तुम किससे पूछकर अन्दर जा रहे हो और जैसे ही बद्रीप्रसाद ने अन्दर जाकर पानी का गिलास लाया तो आरोपी रमेश ने बद्रीप्रसाद उर्फ बबलू को धक्का देकर नीचे गिराया और पत्थर से सिर पर मारा उसके बाद गले, गर्दन व सीने मे लातो से मारा जिससे मृतक बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव गम्भीर चोट आई। ईलाज के दौरान बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव की हमीदिया अस्पताल भोपाल मे इलाज के दौरान मौत हो हुई । आरोपी रमेश मर्सकोले के विरूध धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया ।

आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व मे उनि प्रीति पालेवार,उनि सुनिल गौर व सारणी पुलिस स्टाफ की अलग अलग टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु कई स्थानो पर दबिश दी गई। और मुखबिर सूचना पर आरोपी रमेश को ग्राम घोघरी थाना चोपना से गिरफ्तारी किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!