आचार्य पूज्य संत श्री विद्यासागर जी महाराज को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सारणी। आज सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में विद्यालय परिवार के समिति सदस्य आचार्य परिवार एवं भैया बहनों द्वारा श्री संतोष जी पथोरिया नायब तहसीलदार,सारणी विकासखंड-घोड़ाडोंगरी
के उपस्थिति में संत शिरोमणि स्वर्गीय
श्री विद्यासागर जी महाराज को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की विद्यालय की दीदी सुश्री सरिता तिवारी दीदी ने आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डाला आचार्य जी का जन्म एवं अंतिम समय निवाण दिवस के विषय में बच्चों को जानकारी दी आचार्य श्री हिंदी अंग्रेजी के साथ आठ भाषाओं के ज्ञाता थे
पूरे विश्व में वे आध्यात्मिक के प्रणेता थे उनके द्वारा बनाए गए शिष्यों द्वारा आज अध्यात्म का अलग जगह रहे हैं पूज्य संत जी के जीवन से समाज को प्रेरणा मिलती है सारणी नायब तहसीलदार साहब के साथ श्री निराकार की सागर नगर पालिका सारणी में उपस्थित थे साथ ही विद्यालय के सचिव श्री योगेंद्र जी ठाकुर भी उपस्थित थे
विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर ने अतिथियों का परिचय कराया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रिया सहारे ने किया एवं
आभार सुश्री सरिता तिवारी ने व्यक्त किया बच्चों ने 2 मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की