पुस्तकों का सफलतापूर्वक प्रकाशन किया गया

RAKESH SONI

पुस्तकों का सफलतापूर्वक प्रकाशन किया गया।

उप्र।जैसा कि विगत वर्षों से बुंदेलखंड पब्लिकेशन हाउस (डिजिटल प्लेटफॉर्म) बांदा उत्तर प्रदेश नि:शुल्क पुस्तकों (ई पुस्तक व पेपरबैक) का प्रकाशन करता रहा है और इसी क्रम में इस बार भी एक एकल पुस्तक *द डार्क स्काई*

जिसको बी.बी.डी. यूनिवर्सिटी लखनऊ की सहायक प्रोफेसर *डॉ. हूरी नादिर* द्वारा लिखा गया है, बसंत पंचमी के अवसर पर दो एकल पुस्तकें *बसंत पंचमी मां भारती,बसंत पंचमी ब्रह्मज्ञानेैकसाधना, प्रेमियों का मधुमास बसंत ऋतु व मेरे अंतर्मन की संगीता* नामक पुस्तकें प्रकशित की गईं जिसको श्री रवि शंकर कांगड़ा द्वारा लिखा गया और इन सभी पुस्तकों को नि:शुल्क प्रकाशित किया गया है व राम मंदिर और उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में भी दो संकलानों का समावेश *प्रभु राम (उत्तर प्रदेश विशेष)* को नि:शुल्क ई बुक के रूप में प्रकाशित किया गया था जिसमें धार्मिक आस्था व उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक स्थानों का वर्णन किया गया है।
जिसके लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई और यह सब आप सभी के सहयोग से ही संभव होता है।
हम कुछ भी नहीं हैं बिन आपके
इसलिए आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!