छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वी जन्म जयंती समारोह पर नगर में निकली विशाल रैली सेवानिवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया सफल आयोजन

RAKESH SONI

छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वी जन्म जयंती समारोह पर नगर में निकली विशाल रैली

सेवानिवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया सफल आयोजन

सारनी। क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन सारणी द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2024 को सुबह 11:00 बजे से विशाल रैली का आयोजन किया गया कुनबी समाज के अध्यक्ष विजय पडलक ने बताया कि शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी एवं श्री राम दरबार की झांकी थी शिवाजी महाराज की भव्य रैली चल समारोह शिवाजी प्रांगण से ढोल- नगाड़े, बाजे- गाजे, डीजे घोड़े, बैलगाड़िया, एवं जनसमूह के साथ प्रारंभ होते हुए नगर के वार्डो से होते हुए नगर का भ्रमण मे रैली का स्वागत नगर पालिका चौक एवं शॉपिंग सेंटर मैं व्यापारी संघ द्वारा मुख्य मुख्य चौराहा पर रैली का जोरदार स्वागत किया गया प्रतिवर्ष अनुसार 19 फरवरी को श्याम 6:00 बजे से हमारे आदर्श एवं वीर महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती पर कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर पूजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुखदेव पांसे पूर्व कैबिनेट मंत्री, अति विशिष्ट अतिथि माननीय श्री पी आर बोडखे पूर्व विधायक मुलताई माननीय श्री बसंतराव माकोड़े पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बैतूल माननीय डॉ विनोद बर्डे नेत्र विशेषज्ञ बैतूल माननीय डॉ. कृष्णराव पाटनकर विनोद केथवार मुख्य अभियंता मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारनी श्री उत्तम गायकवाड दक्षिण जॉन प्रभारी गायत्री परिवार श्री भास्कर मगरदे जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक कोसे, आशीष मानकर, सुनील सेलकरी, मनोज देशमुख, कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे श्री जे.डी. कवड़कर सभी अतिथियों को मनचासन किया गया सभी अतिथियों ने अपना अपना उद्बोधन दिया समाज की ओर से अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत्ति समाज बंधुओ को शोल और श्रीफल एवं हमारे समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया विवेक कोसे द्वारा प्रतिभाओं को उनके द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई सभी महिलाएं पुरुष बच्चों ने शिवाजी जयंती के इस माह पर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!