छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती पर संयुक्त तेली समाज द्वारा भव्य रैली का स्वागत किया गया
घोड़ाडोंगरी। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सब कुछ निछावर करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरव को तेली (साहू राठौर )समाज ही नहीं अपितु पूरा देश याद रखेगा।
आज उनकी 394 जयंती पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में कुनबी समाज द्वारा नगर भ्रमण करते हुए रैली निकाली ।
समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी सामाजिक बंधु बालक बालिकाएं और बड़ी संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित हुए।
बजरंग टेकरी से प्रारंभ होकर जब नगर भ्रमण करते हुए रैली भवानी चौक जिओ ऑफिस के साईड में श्री विजय साहू के निवास पर पहुंची ।
तब यहां पर संयुक्त तेली समाज के युवाओं, मातृ शक्ति ,वरिष्ठ बुद्धिजीवियों और रैली में आ रहे वरिष्ठ बुद्धिजीवी मातृशक्ति ,बालक बालिकाएं और युवतियों को जलपान और कॉफी का वितरण कराकर जय शिवाजी महाराज… जय शिवाजी महान… जय हो शिवाजी महाराज की … जय हो दानवीर भामाशाह की…. जय हो राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की ….का उद्घोष करते हुए आगे नगर भ्रमण के लिए निकली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी के सक्रिय सामाजिक युवा श्री नंदकिशोर साहू,श्री योगेश बसंत साहू ,श्री किशोर साहू, श्री गणेश साहू, श्री सतीश साहू, श्री मनीष (मन्नू भैया)साहू ,श्री विजय साहू ,श्री राधेश्याम साहू ,श्री दिलीप साहू, श्री आशीष साहू ,श्री अशोक राठौर,श्री कन्हैया लाल राठौर, श्री दिलीप राठौर श्री भूपेंद्र राठौर ,श्री समीर साहू,श्री रुपेश साहू, श्री रिक्की साहू और संयुक्त तेली समाज( मातृशक्ति)घोड़ाडोंगरी की श्रीमति आशा साहू और श्रीमती विद्या साहू ने स्वागत किया।