दिव्यांगजन शिविर में 250 लोगों चिन्हांकन, दिव्यांगता जांच के बाद मिलेंगे कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं प्रमाण पत्र
नगर पालिका परिषद सारनी के सहयोग से आयोजित किया शिविर।
सारनी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार की एडिप योजना के तहत सोमवार 19 फरवरी को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद सारनी के सहयोग से सारनी के मंगल भवन में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगता जांच की गई। जांच के बाद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनके भी पंजीयन किए गए। शिविर में 250 दिव्यांगजन उपस्थित हुए।
शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे किया गया। शिविर में वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के एपीएम जितेंद्र प्रसाद, डॉ. सचिन नागर, नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद मीना ददन सिंह, भीम बहादुर थापा, आनंद पिंटिश नागले, प्रवीण सोनी, गणेश महस्की, योगेश बर्डे, किरण झरबड़े, अनिता बेलवंशी, कविता राजेश पटैया, रोशनी संदीप झपाटे, हरिता शांति पाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, विनय मदने समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 250 दिव्यांगजनों ने पंजीयन कराया। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी नीतू सिंह नर्रे ने विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। शिविर के दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों से 100 फीसदी मतदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए नशामुक्ति अभियान भी चलाया गया। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के एपीएम जितेंद्र प्रसाद ने दिव्यांगजनों की सहायता हेतु सीएसआर फंड से कुल 5 लाख रूपए तक के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने की जानकारी दी। शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण हेतु एलिम्को संस्थान के विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. राम कुमार सिंह, मोहित, जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र प्रशासनिक अधिकारी सिल्विया शुक्ला, जिला चिकित्सालय बैतूल से डॉ. रोहित पराते, डॉ. प्रकाश चंदेलकर, डॉ. स्वीटी सेन उपस्थित थे। विशेषज्ञों की टीम ने उपस्थित सभी दिव्यांगजनों का परीक्षण किया। इस अवसर पर नगर पालिका की योजना शाखा के प्रभारी जीएस पांडे, रामराज यादव, सुनील यादव, रंजीत डोंगरे, चंद्रकला पाल, पप्पी अश्वारे, मुरारी यादव, सद्दाम अंसारी, प्रवीण आम्रवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
आज आठनेर और कल आमला में लगेंगे शिविर
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार की एडिप योजना के तहत जनपद पंचायत आठनेर में शिविर का आयोजन मंगलवार 20 फरवरी 2024 को किया जाएगा। इसी तरह 21 फरवरी को जनपद पंचायत आमला एवं 22 फरवरी को जनपद पंचायत भीमपुर में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सभी स्थानों पर सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।