जिले के विद्यालयों में आयोजित हो मातृ पितृ पूजन दिवस
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। युवा पीढ़ी पश्चात्य प्रभाव के चलते भटक रही है। जिसके कारण अपने माता पिता और गुरुजनों के सम्मान का अभाव भी दिख रहा है। इसी पवित्र उद्देश्य को लेकर 14 फरवरी या उससे पूर्व या पश्चात में जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में मातृ पितृ पूजन दिवस के आयोजन किए जाने के आदेश जारी किए जाने हेतु श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से सन 2006 से देशभर के विद्यालयों महाविद्यालयों में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे युवाओं में माता-पिता और गुरुजनों के प्रति आदर भाव जागृत हो रहा है और वें सुसंस्कारी बन रहे हैं और विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता में स्नेहमय सामंजस्य स्थापित हो रहा है। जिससे यह आयोजन अब विश्वव्यापी हो चुका है। हमारी संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति की पहल पर अन्य सामाजिक संगठन भी अपनी संस्थाओ में मातृ पितृ पूजन के कार्यक्रम आयोजित करते है। विद्यालय यह आयोजन 14 फरवरी को अथवा उससे पूर्व या पश्चात अपनी सुविधा अनुसार आयोजित कर सकते हैं। ज्ञापन सौंपते समय समिति संरक्षक राजेश मदान के साथ रोहित मिश्रा, अजय देवकते, महिला उत्थान मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रूपा विश्वकर्मा, रविकांत आर्य, परसराम मर्सकोले सहित अन्य साधक मौजूद थे।