जगन्नाथ की रथ यात्रा हेतु भव्य बैठक लेकर कार्य प्रारंभ किया गया
श्री राजेंद्र सागर ने समाज की कार्य शैली रीति नीति को देखकर समाज की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
राकेश सोनी जिला ब्यूरो
राकेश सोनी जिला ब्यूरो
सारणी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हेतु धूमधाम से मनाए जाने हेतु उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी जिला बैतूल मध्य प्रदेश के पदाधिकारी ने समाज की बैठक ली । उत्कल गांव से समाज उत्थान समिति सारणी जिला बैतूल मध्य प्रदेश के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर सचिन कीर्ति नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद सिंदूर की अध्यक्षता में समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में सभी पदाधिकारी सदस्य ने चर्चा कर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा धूमधाम से मनाए जाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई जिसमें पूरे नगर वासियों को आमंत्रण निमंत्रण सहयोग और सहभागिता सभी की ली जाएगी और बड़े भव्य तरीके से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा सभी धार्मिक सामाजिक जनसेवी समाजसेवी नगर वासी माता बहनों युवाओं के माध्यम से धूमधाम से निकल जाने हेतु सभी को जोड़ा जाएगा बैठक के दौरान भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा उनके मौसी मंदिर में जाकर 7 दिन मौसी के मंदिर में भगवान जाकर विराजमान होते हैं उसे देखते हुए जगन्नाथ जी के मौसी के मंदिर का निर्माण कार्य उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी द्वारा व नगर के अन्य सामाजिक धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर जगन्नाथ मौसी मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ जल्द से जल्द किया जाना प्रस्तावित किया गया ।बैठक में 26 जनवरी 15 अगस्त होली मिलन दीपावली मिलन सामाजिक सम्मेलन उत्कल दिवस के रूप में मनाए जाने व कर्मों को धूमधाम से सामाजिक स्तर पर मनाया जाने हेतु निर्णय लिए गए एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान हेतु कार्य किए जाने हेतु भी निर्णय एवं चर्चा विचार विमर्श किया गया। वहीं दूसरी ओर उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी जिला बैतूल मध्य प्रदेश समाज की रीति नीति कार्यशैली आचार विचार नियम धैर्यता संयम आत्मीयता सबको साथ लेने की प्रणाली व समाज और धर्म के कार्य को एक साथ मिलकर करने की कला को देखते हुए श्री राजेंद्र सागर जी ने आज बैठक में जगन्नाथ मंदिर के समक्ष आकर भगवान जगन्नाथ को साक्षी मानकर उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी को आवेदन देकर समाज की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की समाज को आग्रह किया गया तो समाज ने निर्णय लेते हुए उन्हें इस अवसर पर उत्कल घासी समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद सिंदूर जी ने उन्हें तिलक कल माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए समाज के सदस्यता दिलवाएं और उन्हें शपथ दिलाई गई ।समाज की ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं सभी ने प्रेषित की। बैठक में संस्थापक सदस्य श्री रंजीत डोंगरे संस्थापक सदस्य निराकार सागर संस्थापक सदस्य सत्यवान डोंगरे संस्थापक सदस्य श्री दया निधि नागेश संस्थापक सदस्य श्री चंद्रकांत सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रीतम सिंदूर सहसचिव श्री श्याम डोंगरे युवा सहसचिव राकेश डोंगरे बिरंचि महानंद उपाध्यक्ष रवि सिंदूर उपाध्यक्ष श्री ध्रुवो सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सिमोन सिंदूर मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी आशीष डोंगरे जय सिंदूर आदि अन्य समाज के सदस्यगण उपस्थित थे ।