पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने असहाय जरूरतमंदों को किये कंबल वितरित।

RAKESH SONI

पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने
असहाय जरूरतमंदों को किये कंबल वितरित।

सारनी। शहर में एक समय में हरी सेठ के नाम से प्रसिद्ध रहे व्यवसाई भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरिचंद आहूजा की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके बेटे जगदीश आहूजा ने असहाय जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये उन्होंने बताया की पिता जी का पूरा जीवन इसी तरह मानव सेवक मे ही बीता सारणी बाबा मठारदेव मेले में होने वाले विशाल भंडारे की शुरुआत भी उन्हें के हाथों की गई थी वे मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे उन्ही के सिद्धांतों को आदर्श को ध्यान में रखते हुए मन मे मानव सेवा का विचार आया सोचा कि दूर दराज गांवों में कई ऐसे असहाय जरूरतमंद बुजुर्ग रहते है जो इस कपकपाती ठण्ड मे रहते होंगे उनकी पीड़ा को देखते कंबल जरुरतमंदो को वितरित किये इस अवसर पर केउलाल यादव उत्तम यादव गोविन्द यादव भागवत यादव मनोहर विश्वकर्मा राहुल कापसे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!