मठारदेव मेले में रहेगी आनन्द उत्सव की धूम ख्याति प्राप्त कलाकार देगें अपनी प्रस्तुति

RAKESH SONI

मठारदेव मेले में रहेगी आनन्द उत्सव की धूम

ख्याति प्राप्त कलाकार देगें अपनी प्रस्तुति

सारनी। बाबा मठारदेव मेले में अगले 3 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। कल से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय आनन्द उत्सव में कई ख्याति प्राप्त कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। नगरपालिका परिषद सारनी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,कॉमेडी शो, पार्श्व गायन,एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कवि सम्मेलन कल

नगरपालिका परिषद द्वारा बाबा मठारदेव मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी विनायक बागड़े ने बताया कि 19 जनवरी की शाम कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि अपना काव्यपाठ करेगें। राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर,हास्य कवि दीपक दनादन, मुकेश शांडिल्य,गीतकार धर्मेंद्र सोलंकी एवं कवियत्री माधुरी किरण द्वारा काव्यपाठ किया जायेगा।

पार्श्व गायिका रागिनी एवं कॉमेडियन जानी लिवर भी आएगे

 आनन्द उत्सव के दूसरे दिन वॉलीवुड मुम्बई की पार्श्व गायिका एवं सारेगम फेम रागिनी कवठकर द्वारा फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन कमेडियन जॉनी लीवर भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे एवं दर्शकों को गुदगुदायेंगे।

गजेंद्र के भजनों से सजेगी संगीत की महफ़िल

 आनन्द उत्सव के अंतिम दिन 21 जनवरी की शाम उज्जैन के भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह का गायन होगा। गजेंद्र के शिव भजनों से मेले की शाम सजेगी। नगरपालिका अध्यक्ष किशोर वरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने नगरवासियों से सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर आनन्द उठाने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!