विद्या भारती मध्य भारत प्रांत का विशाल समिति समागम शारदा विहार में सम्पन्न।
सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य, समिती के सदस्यों का समागम ” संकल्प दृष्टि -2024 दिनांक 12 जनवरी से 14 जनवरी दोपहर तक तीन दिवसीय
*समागम का उद्घाटन* श्रीअवनीश भटनागर महामंत्री अखिल भारतीय विद्या भारती संस्थान द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम शारदा विहार भोपाल में आयोजित किया गया । **अतिथि*
इस अवसर पर मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री निखिलेश माहेश्वरी , मध्य क्षेत्र,के अधिकारी
प्रांत, विभाग और विद्यालय समितियों के सदस्य उपस्थित हुए।
तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्र जीवन के साथ ही शिक्षा से जुडे , पर्यावरण संरक्षण और विद्या भारती के चार आयामों पर विस्तार से विभिन्न काल खंडों में विषय प्रवर्तको के साथ समिती सदस्यों ने चर्चा कर आने वाली चुनोतियों पर विचार किया गया।
भारत भारती समिति के सदस्य श्री राजेश पाटील ने भारत भारती आवासीय विद्यालय समिती द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र बाचा में विभिन्न योजनाओं के कारण विकास कर आदर्श ग्राम की कल्पना को साकार रूप दिया।
इसी प्रकार गोविंद नगर बनखेडी में भी बायो गैस प्रकल्प , माटी कला, बांस कला,काष्ठ कला के माध्यम से समाज में परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहें है।
*समापन समारोह*
में सरस्वती शिशु मंदिर के पहले अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने बताया कि उस कालखंड में विद्या प्रतिष्ठान का कार्य खडा करना बहुत चुनौतीपूर्ण था। सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग के कारण आज यह समागम हम देख रहे हैं ।यह आंनद का विषय है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक श्री दीपक विसपुते ने विस्तार से विद्या प्रतिष्ठान और वर्तमान समय की चुनौतीयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए ही
सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना 1952 में गोरखपुर में हुई। आज हम देख रहे हैं कि देश के विभिन्न भागों में सरस्वती विद्या मंदिर अपना योगदान देकर समाज में परिवर्तन कर रहें है। संघ ने व्यक्ती निर्माण कर विभिन्न क्षेत्रों में काम खडा किया यह सभी संगठन पहले नंबर पर है। इस समागम में मध्य भारत प्रांत के 180 समिती से 1286 सदस्य उपस्थित हुए।
आभार व्यक्त
इस कार्यक्रम में प्रांत के अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता द्वारा सभी पधारे अतिथियों का समिति सदस्यों का प्रांत की ओर से आभार व्यक्त किया गया
इस समागम में सतपुड़ा सरस्वती शिक्षा समिती सारनी के सचिव योगेन्द्र ठाकुर,नरेंद्र गुर्जर, प्राचार्य चंद्रशेखर टैगोर,अंबादास सूने और नितेश नागवंशी सहित लता हारोडे दीदी सम्मिलित हुए।
Advertisements
Advertisements