कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्धि के लिए करेंगे बजरंगी सद्बुद्धि यज्ञ :- लक्ष्मीकांत पांडे

RAKESH SONI

कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्धि के लिए करेंगे बजरंगी सद्बुद्धि यज्ञ :- लक्ष्मीकांत पांडे

सारणी। विश्व हिंदू परिषद मुलताई जिले के सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि बजरंग दल के जिला संयोजक मुलताई लल्लन यादव जी से से इस विषय पर चर्चा हुई है की बजरंग दल कांग्रेसी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए एक अनुष्ठान करेगा उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि में विश्व का इतना बड़ा मंदिर बनकर तैयार खड़ा हो गया है और राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को मात्र 8 दिन शेष रह गए हैं किंतु कांग्रेस नेताओं की आलोचना से लगता है इनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहा 500 वर्षों के सतत संघर्ष के बाद हजारों सनातनियों एवं हिंदू परिवार का सपना पूरा होने जा रहा है। विहिप ओर बजरंगदल के कार्यकर्ता घर घर निमंत्रण दे रहे है।
अयोध्या राम जन्मभूमि में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है कांग्रेस ने राम जन्मभूमि का आमंत्रण ठुकरा कर अपनी हिंदू विरोधी छवि को उजागर कर दिया है। जिला सह मंत्री पांडे ने यह भी बताया कि कांग्रेसी झूठी अफवाहें अब सोसल मीडिया के माध्यम से भी फैला रहे हैं की देश की चारों पीठों के शंकराचार्य ने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महा आयोजन का विरोध किया है परंतु ऐसा कुछ नहीं है जबकि अयोध्या में ब सभी शंकराचार्य अपने-अपने मठों पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन की तैयारी में लगे हैं आगामी पोष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ ग्रह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसे पूरा भारत पुनः दीपावली के रूप में अपने-अपने घरों पर मनाएगा देश के सभी मंदिरों को स्वच्छ कर पूजन पाठ एवं रंगोली डाल पटाखे फोड़ पुनः दीपावली जैसा वातावरण होगा यह खुसी श्री राम का विरोध करने वालो को रास नही आ रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!