विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची शोभापुर, योजनाओं का मिला लोगों को लाभ, आज सुबह 9 बजे पाथाखेड़ा एवं दोपहर 2 बजे सारनी में पहुंचेगी यात्रा

RAKESH SONI

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची शोभापुर, योजनाओं का मिला लोगों को लाभ, आज सुबह 9 बजे पाथाखेड़ा एवं दोपहर 2 बजे सारनी में पहुंचेगी यात्रा

मोबाइल वैन में लगी एलईडी से दी योजनाओं की जानकारी, पीएम स्वनिधि, उजाला, उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओं की दी जानकारी, आयुषमान कार्ड के लाभ बताए।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शनिवार 13 जनवरी 2024 को किया गया। शोभापुर जैरी चौक पर यात्रा एवं शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हितग्राहियों को इनका लाभ प्रदान किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि रविवार 14 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे यात्रा पाथाखेड़ा के वार्ड 21 स्थित हापड़ ग्राउंड के पास पहुंचेगी। यहां शिविर का आयोजन किया जाएगा।

दोपहर 2 बजे यात्रा सारनी के यूनियन बैंक बिजासनी मंदिर के पास यात्रा पहुंचेगी। यहां भी हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित किये जाएंगे। शनिवार 13 जनवरी को शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षदगण दशरथ सिंह जाट, मनोज डेहरिया, भीम बहादुर थापा, योगेश बरडे, नेताप्रतिपक्ष आनंद पिंटीश नागले, रेखा मायवाड़, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, महिला बाल विकास विभाग से संगीता धुर्वे, रश्मि अकोदिया, भाजपा नेता सुधा चंद्रा, मनोज वागद्रे, प्रवीण सूर्यवंशी, एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। शिविर में सभी विभागीय योजनाओं के स्टाल लगाए गए। हितग्राहियों को शिविर में लाभान्वित भी किया गया।शिविर में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी कमलेश पटेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाई जा रही है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!