श्री मठारदेव बाबा मेले का भव्य शुभारंभ, कल से शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 19 जनवरी को होगा कवि सम्मेलन एवं 20 को सारेगामा का आयोजन सांसद, विधायगणों ने किया मेले का भव्य शुभारंभ, 21 जनवरी शाम को होगी भजन संध्या, 22 जनवरी तक रोजाना चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

RAKESH SONI

श्री मठारदेव बाबा मेले का भव्य शुभारंभ, कल से शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 19 जनवरी को होगा कवि सम्मेलन एवं 20 को सारेगामा का आयोजन

सांसद, विधायगणों ने किया मेले का भव्य शुभारंभ, 21 जनवरी शाम को होगी भजन संध्या, 22 जनवरी तक रोजाना चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

सारनी। प्रतिवर्षानुसार श्री मठारदेव बाबा के मेले का भव्य शुभारंभ 12 जनवरी को सांसद दुर्गादास उइके के मुख्य आतिथ्य, आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के विशिष्ठ आतिथ्य एवं घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके के विशेष आतिथ्य तथा नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं समस्त पार्षदगणों की अध्यक्षता में किया गया। सुबह 10 बजे पं. संतोष शर्मा ने विधिवत पूजन एवं हवन कराया। इसके बाद ध्वजारोहण एवं सांसद एवं विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि 12 से 22 जनवरी तक मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा किया जाता है। इसमें श्री मठारदेव बाबा मेला समिति भी सहयोग करती है। शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि मठारदेव बाबा की कृपा से ही सारनी का वैभव बना हुआ है। इसे हर संभव प्रयास कर बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने मकर संक्रांति का महत्व भी बताया।

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि नया वर्ष और नया कार्यकाल प्रारंभ हो गया है। इसकी शुरूआत में ही सारनी में शेष कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सारनी का वैभव पूर्व की तरह होगा। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधायक के प्रयासों से नवीन प्लांट एवं सीमेंट फैक्ट्री जल्द शुरू हो रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में हर संभव व्यवस्थाएं नपा द्वारा की गई है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोड़े, शिवकली नरें, हरिता पाल, रूपलाल बेलवंशी, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मोत्र ताहिर अंसारी, जफर अंसारी, रोशनी झपाटे, महेंद्र भारती, वंदना सुखदेव वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश पंद्राम, बेबी बिंझाड़े, कविता पटैया, रेखा मायवाड़, मनोज डेहरिया, आनंद पिंटिश नागले, संगीता सूर्यवंशी, दशरथ सिंह जाट, भाजपा नेता पीजे शर्मा, डॉ. अरूण जयसिंह, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, सुधा चंद्रा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष किशोर चौहान, कालीमाई व्यापारी संघ्य अध्यक्ष रमेश हारोडे, सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद सोनी, एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह, एसडीओपी रोशन जैन, नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, टीआई अरविंद कुमरे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

ओमपाल निडर, दीपक दनादन करेंगे 19 को कविता पाठ :

श्री मठारदेव बाबा मेले में आनंद उत्सव 2024 के तहत अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 19 जनवरी को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें ओमप्रकाश निडर, दीपक दनादन, धर्मेंद्र सोलंकी, माधुरी किरण, मुकेश शांडिल्य समेत अन्य कवि मौजूद रहेंगे। इसी तरह 20 जनवरी को फिल्मी गीतों का गायन होगा। इसमें मुंबई की पार्श्व गायिका रागिनी कावठकर प्रस्तुति देंगी। वहीं 21 जनवरी को गजेंद्र प्रताप सिंह की भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। 15 से 22 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से होंगे। इसमें 15 को भूपेंद्र बड़ोनिया ग्रुप का देवी जागरण, 16 को मदन चौधरी ग्रुप की आर्केस्ट्रा, 17 को प्रकाश कसरादे ग्रुप का देवी जागरण, 18 को महिला भजन, 18 को ही शाम 6 बजे से आसित विश्वास आर्केस्ट्रा, 20 को ममता उइके ग्रुप का आदिवासी ग्रुप डांस, 21 को श्यामू परते ग्रुप का आदिवासी डांस एवं 22 जनवरी को श्रीराम भजन का कार्यक्रम होगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!