मठारदेव मेले में होंगे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिषद के विशेष सम्मेलन में कार्यों की दरों को दी गई मंजूरी, मेले का निरीक्षण
मठारदेव बाबा मेले के आयोजन को लेकर सम्मेलन आयोजित, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरारी, अच्छी क्वालिटी का भोजन एवं पानी करना होगा सप्लाई।
सारनी। श्री मठरदेव बाबा का मेला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 12 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर सोमवार 8 जनवरी 2024 को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका परिषद सारनी में किया गया। इस अवसर पर परिषद ने मल के आयोजन को लेकर निकाली गई ऑनलाईन निविदा के कार्यों की दरों को मंजूरी दी।
परिषद का विशेष सम्मेलन दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ। मठारदेव मेला आयोजन एवं गार्ड एवं गनमन की सेवाए लने को लेकर दो प्रमुख बिदुओं पर चर्चा किशोर बस्दे हुई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिह पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में बैठक का अयाजन किया गया। बैठक में मठारदेव मेले से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। इसमें टेल भाजन, पानी, फ्लैक्स, प्रिंटिंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, प्लाट कटिंग, बिजली व्यवस्था समेत अन्य मेला व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। सभी कार्यों की ऑनलाईन निविदा नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा निकाली गई। ऑनलाईन आई दरों को परिषद ने पारित किया। इसके बाद द्वितीय बिंदु गार्ड एवं गनमैन की सेवाएं लेने के एजेंडे पर चर्चा हुई। आनलाइन निविदा में चार निविदाकारों की दरें समान आई। इसके बाद पर्ची निकालकार एल-1 का चयन किया गया। इसमें गजानन सिक्यूरिटी को चयनित किया गया। पार्षदों ने बैठक में कहा कि मठारदेव बाबा का मेला वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है इसलिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। बैठक के बाद परिषद के पार्षद निरीक्षण के लिए मेला परिसर में पहुचे। यहां पुताई अदि के कार्यों में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।