आमला विधायक डा योगेश पंडाग्रे नपा अध्यक्ष नपा उपाध्यक्ष ने किया विजेता उप विजता एव मैन आफ द सीरिज ट्रॉफी बाइक पुरस्कारों का अनावरण
सारनी । जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में स्वर्गीय अटल बिहारी .वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में स्व० विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता व मैन ऑफ़ द सीरीज के स्मृति चिन्ह का अनावरण आमला सारनी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे नपा अध्यक्ष किशोर बरदे नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार के कर कमलो से संपन्न हुआ इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि पिछले 14 वर्षों अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 14 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है इस वर्ष जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख इक्वन हजार रुपए का नगद पुरस्कार या रॉयल एनफील्ड की बुलेट व उपविजेता को75000 का नगद पुरस्कार या टीवीएस की बाईक के दी जाएगी इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरीज को स्पोर्ट्स साइकिल मैन ऑफ द मैच बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर बेस्ट विकेट कीपर बेस्ट ड्रेस कोट को भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।पुरस्कारों का अनावरण करने आए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की रंजीत सिंह के संरक्षक में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता की ख्याति पूरे प्रदेश में विद्यमान है इस आयोजन से पूरे प्रदेश में पाथाखेड़ा सरनी की पहचान होने लगी है इतनी बड़ी प्रतियोगिता का लगातार 14 वर्ष से निर्विवाद रूप से संचालन भी बड़ी बात है निश्चित रूप से इस आयोजन से खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देकर इस प्रतियोगिता का आनंद उठाकर अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष किशोर बरदे कहा कि नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आयोजन समिती की मांग पर आमला सारनी विधायक डा योगेश पंडाग्रे की घोषणा थी की इस ग्राउण्ड में डे नाईट मैच के लिए फडललाइट लगाई जाए उसको नगर पालिका परिषद सारनी ने पूरा किया है इस वर्ष प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पहले जल्द ही ग्राउण्ड में चार फल्ड लाइट लगाए जाएगे। कार्यकम में प्रमुख रूप से जी पी सिंह ,नन्हे सिंह , जगदीश पवार, नागेन्द्र निगम, सुधा चन्द्रा, दशरथ सिह जाट राकेश बारंगे भीम बहादुर थापा, नन्हे सिंह, प्रकाश शिवहरे, अमित सपरा, प्रमोद सिंह, राजू बतरा गणेश महस्की चेतन गुप्ता मुकेश भालेकर राजू बतरा दिलीप विश्वकर्मा सुनील सिंह धर्मेद्र राय, योगेश बर्डे, संदीप झपाटे, मोहन मोरे, विजय वानखेड़े, बिट्ट बिनजाडे, हरेन्द्र भारती, मिंटू बोरा, कमल किशोर पवार, संजीत चौद्धरी, राहुल बर्डे, प्रकाश डेहरिया, हलचल गुप्ता, गोलु राजपूत, मुकेश यादव, सुधीर यादव अमित अग्रवाल राजेश पटैया चेतन गुप्ता दिलीप झोड रमेश पवार नरेन्द्र उघड़े उपस्थित थे।