ब्लड देकर एक माह के बच्चे की बचाई जान।
बैतूल। हॉस्पिटल में भर्ती नन्हे बालक एक माह का जिसे कुछ मेडिकल प्रॉब्लम होने के कारण ब्लड की अर्जेंट आवश्यकता पड़ी । जिसकी खबर मुलताई के समाजसेवी संस्था अनुसया सेवा संगठन को मिली।
जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत ही संगठन के सदस्यों उमेश साहू ,कृष्णा साहू ,अरुण साहू और दिलीप साहू ने बैतूल हॉस्पिटल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया गया। आर टी एस एम के ज़िला अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि समाज सेवा और अन्य समाज के कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहने वाले युवा पीढ़ी के कृष्णा साहू ,अरुण साहू उमेश साहू और दिलीप साहू (विकास खण्ड मुलताई)की सराहना जितनी भी की जाएं वह कम है,और सहृदय से सभी युवा समाज सेवियों को धन्यवाद दिया।
Advertisements
Advertisements