भाजपा जनप्रतिनिधि एवं सरकार को नहीं हैं शहर की चिंता – भूषण कांति

RAKESH SONI

भाजपा जनप्रतिनिधि एवं सरकार को नहीं हैं शहर की चिंता – भूषण कांति

सारनी। बड़े लुभावने वादे कर सारनी की जनता को ठगने का काम भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं सरकार द्वारा किया गया हैं। कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कहाँ की बीते 13 वर्षों में 4 कोयला खदानें और 62.5 मेगावाट क्षमता की पांच बिजली इकाईयां बंद होने के बाद 210 की 3 व 200 क्षमता की एक इकाई को बंद करने की तैयारी कर ली गई हैं,सब कुछ भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के सामने हैं पर इसको लेकर कोई भी ठोस कदम उठाना तो दूर की बात हैं, विधानसभा और लोकसभा में भी उजड़ते शहर को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सवाल नहीं किया जाता,अपनी ही सरकार के आगे बेबस नजर आते जनप्रतिनिधि ।

भूषण कांति ने कहाँ की जब चुनाव आता हैं तो कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिल में सारनी बसने लगता हैं,तो कहीं भाजपा के प्रत्याशी सारनी शहर को विकसित करने जैसी झूठी बाते सारनी की जनता से करते हैं,सारनी की जनता को एक होकर भाजपा की झूठी नीतियों का विरोध करने सड़क पर आना होगा नहीं तो ये भाजपा की सरकार बची हुई सारनी के ऊपर छत को भी निकाल लेगी,हजारों घरों को बेघर कर देगी,भाजपा के विधायक एवं सांसद के पास सारनी शहर के उत्थान के लियें कोई विजन नहीं,अगर कोई विजन हैं तो सिर्फ लुभावने सपने दिखाना ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!