सरस्वती विद्या मंदिर ने किया स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित
सारनी।कोरोना संक्रमण के कारण पूरे सत्र भर विद्यालय में स्थानीय कक्षाओं का प्रत्यक्ष संचालन न होने के बाद भी छात्र-छात्राओं का परीक्षा में प्रदर्शन संतोषजनक रहा। सभी कक्षाओं के विषय शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त शिक्षण सामग्री आॅडियो,वीडियो और पीडीएफ फाईल के रूप में नियमित रूप से कक्षाओं के समूह में भेजी गई। अभिभावकों ने भी छात्रों का शैक्षणिक स्तर बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उक्त विचार सरस्वती विद्या मंदिर में स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषणा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र तिवारी ने व्यक्त किए। इससे पूर्व मंचस्थ अतिथि समिति अध्यक्ष अंबादास सूने एवं अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्रीमती दर्शना जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी भैया / बहिनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर समिति अध्यक्ष अंबादास सूने ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सुभाष देशमुख, अनीता कोसे, सरिता तिवारी, धर्मेन्द्र वर्मा, किशनलाल बघेले, भारती तिवारी, गीतांजली सालोडे़, बिंद्रा लांजीवार, कल्पना वागद्रे सहित विद्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहा।