गुरुद्वारा सिंग सभा सारनी में मनाया गया बलिदान दिवस।
सारणी। 26 दिसंबर को गुरुद्वारा सिंग सभा सारनी में मनाया गया बलिदान दिवस सिंग सभा के प्रधान जगदीश आहूजा ने बताया कि दिसंबर माह में सिखों के श्रद्धेय गुरु गोबिंद सिंह साहेब जी के चारों पुत्र बाबा अजीत सिंह जी बाबा जुझार सिंह जी बाबा जोरावर सिंह जी बाबा फतेह सिंह जी ने मातृ भूमि और धर्म की रक्षा मै अपना जीवन निछावर कर दिया था गुरुद्वारा सिंग सभा सारनी में ज्ञानी वीरेंद्र सिंह जी ने कीर्तन पाठ एवं अरदास करके कडा प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर सिंग सभा सारनी के वरिष्ठ चरणजीत सिंह सैनी सिंग सभा के प्रधान जगदीश आहूजा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह मनीष घोटे किशोर मोहबे हनी सिंह योगेन्द्र सोनारे राहुल कापसे विनय मदने रेवाशंकर मगरदे विन्नी राय राजकुमार नागले रविन्द्र देशमुख राहुल सिंह हेमंत साहू सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे