ज. न. वि. प्र.परीक्षा का निशुल्क एक माह का प्रशिक्षण कल से वि. ख. घोड़ाडोंगरी में ।

घोड़ाडोंगरी। मध्य प्रदेश शासन ,जनजाति कार्य विभाग कार्यालय आयुक्त जनजाति कार्य मध्य प्रदेश सह सचिव मध्य प्रदेश स्पेशल एंड रेजिडेंशियल अकैडमी समिति भोपाल के अंतर्गत, विशिष्ट आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु वर्ष 2024_ 25 की लगभग 8447 सीट के लिए प्रतिवर्ष होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु समाज सेवी संस्था के सहयोग से एक माह का विशेष निशुल्क प्रशिक्षण आज से घोड़ाडोंगरी विकासखंड में दिया जाएगा।
जिसमें घोड़ाडोंगरी विकासखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के जैसे पिपरी, घुग्घी, धाड़गाव , रातामाटी, कतीया कोयलारी,हीरावाडी, मेहकार,फुलगोहन, बेहरी ढाना,छुरी,सीता कामत,पिपरी ढाना,सल्लिया,सारणी, भयावाडी, बरेठा, हर्राढाना, चोरपाडरा, पाडरा, भुम्मकाढाना , गुम्मुढाना,चोपना, बाज़ार ढाना और ओझाढाना के बालक बालिका भाग लेंगे।
संस्था के हेमंत साहू ने बताया इस प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को मानसिक योग्यता परीक्षण गणित और परीक्षा के विभिन्न विषयों के अध्याय को समझाया जाएगा जिनमें से प्रतिवर्ष प्रश्नों को पूछा जाता है । जिससे कि घोड़ाडोंगरी विकासखंड से अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन आवासीय विद्यालय में हो सके और वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपने पूरे कर सकेंगे।
आगामी वर्ष जनवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के संभावित तिथि 20 जनवरी 2024 है और विशिष्ट आवासीय विद्यालय में प्रवेश की तिथि 11 फरवरी 2024 को संभावित है।