जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु एक माह का प्रशिक्षण का आयोजन विकास खण्ड घोड़ाडोंगरी में।
घोड़ाडोंगरी। नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता एवम मार्गदर्शन के लिए इंदौर से आए युवा प्रशिक्षक हेमंत साहू द्वारा एक विशेष प्रकार का नवाचार किया जा रहा है। जिससे विकासखंड घोड़ाडोंगरी के लगभग 27 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं को आवासीय विद्यालय में प्रवेश और 2 छात्र छात्रा को ₹48000 छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल चुका है।
जिसमें उन्होंने विकासखंड के लगभग छोटे बड़े गांव में जा जाकर सभी छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, अति विशिष्ट आवासीय विद्यालय ,एकलव्य, गुरुकुलम की प्रवेश परीक्षा, ज्ञानोदय श्रमोदय और मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में प्रशिक्षण और ओएमआर उत्तर पत्रक एवम् मानसिक योग्यता परीक्षण शीट का निशुल्क वितरण और प्रशिक्षण दिया ।
जिससे सभी शासकीय विद्यालयों का प्रतियोगी शिक्षा जागरूकता में अधिक अधिक लाभ मिल रहा है और छात्र-छात्राओं ने आगामी प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया है जिसकी संभावित तिथि 20 जनवरी 2024 जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु तथा अति विशिष्ट विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 11 फरवरी 2024 प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे रहेंगी।
इसी नवाचार और प्रतियोगी शिक्षा परीक्षा के जागरूकता में सफलता हेतु एक माह का अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड स्तर पर घोड़ा डोंगरी में किया जा रहा है।
जिसमें पंजीयन निशुल्क है और यह प्रशिक्षण कक्षा छठवीं के प्रवेश हेतु 26 दिसम्बर 2024दिन मंगलवार से आयोजित किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर
810 3210285 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ अन्य कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।