हमने छोटा पौधा रोपा था, अब वृक्ष बन गया है इसकी सुरक्षा सबको मिलकर करना है।
सारनी /बीड। सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के साथ साथ श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस परियोजना से सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारियों की सेवाओ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
स्व सुरक्षा निधी समिती सचिव अम्बादास सूने ने बताया श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया से मुख्य अभियंता आर पी पांडेय, बी एस चूडावत अतिरिक्त मुख्य अभियंता , अतिरिक्त कार्यालय सहायक श्रेणी दो विनय तरटे , लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी, संयंत्र पर्यवेक्षक जगन्नाथ पटेरिया,वरिष्ठ संयंत्र सहायक इंद्रजीत साहू को शाल श्रीफल और स्व सुरक्षा निधी समिती के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री विनय तरटे ने सेवानिवृत्त होने के पश्चात समिती द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि पुन: समिति को प्रदान करने की सहमति दी है।वर्तमान में पूरे मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में समिती काम कर रही है। नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। सदस्य के आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार हेतु बिना ब्याज के दिया जाता है। सदस्य के ड्यूटी ज्वाइन करने पर किश्तों में यह राशि वेतन से कटौती कर समायोजित की जाती है। कार्यक्रम के शुरुआत में सेवानिवृत्त हुए सभी कार्मिकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जबलपुर मुख्यालय से मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन श्री एस के शुक्ला, सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के सेवानिवृत्त हुए मुख्य अभियंता ए के शर्मा भी विशेष रुप से उपस्थित हुए। इस बिदाई सम्मान समारोह में परियोजना के मुख्य अभियंता मुकेश चतुर्वेदी, एम के झोड, विशाल साहू ,अयूब खान सहित अनेक अधिकारी , सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का कुशल संचालन शैलेन्द्र चौहान ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।