सतपुड़ा ठेकेदार संघ की नई कार्यकारिणी घोषित, अध्यक्ष नन्हे चंद्रवंशी सचिव नागेंद्र निगम
कोषाध्यक्ष दिनेश साबले को नियुक्त किया गया
सारणी। सतपुड़ा ठेकेदार संघ की सहमति से पुरानी कार्य कार्यकारिणी को आज दिनांक 16/12/23 से भंग किया गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद निगम ने बताया कि माननीय विधायक योगेश पंडागरे
की उपस्थिति में समस्त ठेकेदार की सहमति,
नन्हें सिंह, दीपक तिवारी,नागेंद्र निगम,नारायण सोलंकी, प्रकाश राजपूत, अमनदीप सातनकर, जगदीश आहूजा, दिनेश साबले, विलाश लोंहारे, महेश चौहान, अजय श्रीवास्तव, मो.सकील, दिलीप प्रसाद, की मौजूंगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नन्हे चंद्रवंशी, अमनदीप सातंनकर, महेश चौहान,उपाध्यक्ष
सचिव,नागेंद्र निगम, कोशाध्यक्ष दिनेश साबले,
संरक्षक दीपक तिवारी, नन्हे सिंह,
विजय पडलक मीडिया प्रभारी सर्व सम्मति से बनाया गया है। विधायक से मिला ठेकेदार संघ, सीएचपी का काम लोकनाथ को देने का किया विरोध विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे ने पावर जनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह, सीई को फोन लगाकर उक्त कार्य को स्थानीय ठेकेदारों के पास रहे ऐसी युक्ति निकालने पर जोर दिया।
विधायक श्री पंडागरे जी ने अध्वशन दिया एवं मैनेजिंग डारेक्टर और मुख्य अभियंता से चर्चा कहा कि स्थानीय ठेकेदारों ठेकेदारों के कार्य यथावत रखे जाएंगे।