भगवान श्री राम के भव्य मंदिर लोकार्पण के अक्षत निमंत्रण वितरण कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई।
घोड़ाडोंगरी। भगवान श्री राम के भव्य मंदिर लोकार्पण के अक्षत निमंत्रण वितरण कार्यक्रम को लेकर बालाजी मैरिज लॉन घोड़ाडोंगरी में बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।और किस प्रकार से घर-घर अयोध्या से भगवान श्री राम जी के 22 जनवरी 2024 को होने वाले मंदिर लोकार्पण के निमंत्रण के रूप में आए अक्षत को हम कैसे घर-घर गांव-गांव पहुँचा सकते हैं। और उस पावन दिन को हम अपने गांव को अपने नगर को अपनी बस्ती को अपने क्षेत्र को *मेरा गांव मेरी अयोध्या* इस तर्ज में कैसे सजा सकते हैं ।और किस प्रकार से उस दिन को दूसरी दिवाली के रूप में दीपों से सजाकर भगवान राम के मंदिर लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम को हम सफल बनाएंगे। इस कार्यक्रम में मातृशक्तियों एवं समाज सेवियो वरिष्ट जनों का सभी संगठनों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है। और किस प्रकार से मंडलो के प्रत्येक गांव -गांव घर -घर सम्मान पूर्वक अक्षत पहुंचेंगे इस विषय पर राम *जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र जिला* *बैतूल के सह संयोजक द्वारा इस विषय पर प्रकाश डाला गया।