Sarni news: परिषद का विशेष सम्मेलन : श्री मठारदेव बाबा मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा, होगा भव्य आयोजन

RAKESH SONI

परिषद का विशेष सम्मेलन : श्री मठारदेव बाबा मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा, होगा भव्य आयोजन

मेले में होंगे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, तैयारियां शुरू करने के निर्देश, वार्ड 17 एवं 23 से 28 तक में होगा बीटी रोड रिन्यूवल कोट।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में मंगलवार 12 दिसंबर को परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्यतः श्री मठारदेव बाबा मेले के आयोजन को लेकर विचार, विमर्श किया गया। बैठक में शहर के 7 वार्डों में बीटी रोड रिन्यूवल मंजूरी दी गई।

नगर पालिका सभाकक्ष में मंगलवार 12 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से परिषद का विशेष सम्मेलन शुरू हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, समस्त पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। सम्मेलन में मुख्यतः 12 से 22 जनवरी तक लगने वाले श्री मठारदेव बाबा मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। परिषद ने सभी आवश्यक तैयारियों को शुरू करने के निर्देश दिए। सीएमओ श्री मेश्राम ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेले में नगर पालिका की ओर से समस्त सुविधाएं रहेंगी। अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मेले की तैयारियों को लेकर निविदाएं एवं अन्य आवश्यक कार्य समय-सीमा में पूरे कर लिए जाएं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएं। उन्होंने परिषद के सभी सदस्यों से कहा कि सभी के सहयोग से मेले को इस वर्ष भी भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। हर वर्ष की तरह मेले में इस वर्ष भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान पार्षदों ने मेले को लेकर कई सुझाव भी दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि सुझावों के आधार पर बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। परिषद के सम्मेलन में मेले के अलावा वार्ड 17 एवं 23 से वार्ड 28 तक बीटी रोड रिन्यूवल कोट की दरों को स्वीकृति प्रदान की गई। गार्ड की सेवाएं लेने हेतु प्राप्त न्यनतम दर की परिषद स्वीकृति पर आडिट आपत्ति आने के बाद इसके लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। परिषद के सम्मेलन में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!