03 से 08 दिसंबर तक चले राज्य औद्योगिक संरक्षा सप्ताह का समापन।

सारनी। लोकनाथ कंस्ट्रक्शन प्रा लि कंपनी में राज्य औद्योगिक संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न किया गया।
3 दिसंबर से 08 दिसंबर तक चले संरक्षा सप्ताह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं जिसमे नारा स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, का अयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सीएचपी के अधीक्षण अभियंता श्री उल्लास देशमुख,कार्यपालन अभियंता श्री संजय जोशी,
सहायक अभियंता मृत्युंजय राय,लक्ष्मी शंकर पाठक, आदर्श इवनाती,जितेंद्र पवार,कि उपस्थित में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एवं रूपरेखा कंपनी के संरक्षा अधिकारी श्री हरीश सिनोठिया द्वारा किया गया।
मंच संचालन मुकेश सोनी द्वारा किया गया
अतिथियों के स्वागत में कम्पनी द्वारा सभी अतिथियों को पौधे भेट कर स्वागत किया गया।
अधीक्षण अभियंता श्री उल्लास देशमुख द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य औद्योगिक संरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी दी तथा कार्यस्थल पर सबसे पहले अपनी सुरक्षा,फिर साथी की सुरक्षा, फिर मशीन की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करना तथा अन्य सुरक्षा संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला।
कार्यपालन अभियंता श्री संजय जोशी ने भोपाल गैस त्रासदी के विषय पर प्रकाश डालते हुवे कर्मचारियो कार्य में लापरवाही न बरतने की बात उपस्थित कर्मचारियों से कही।
पुरस्कार वितरण में नारा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेश भादे ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर संजय मोहबे रहें।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शावन कौनर तथा द्वितीय स्थान संजय मोहबे ने प्राप्त किया।
अयोजित कार्यकर्म में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सरत बेहरा एवं श्री रोहन चौबे ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लोकनाथ कंस्ट्रक्शन प्रा लि कंपनी के कर्मचारी एवं अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहें।