MP Weather : अगले हफ्ते से फिर बदलेगा मौसम, आज 4 संभागों में बारिश के आसार, छाए रहेंगे बादल, कई क्षेत्रों में कोहरा-धुंध, जानें IMD का अपडेट

RAKESH SONI

अगले हफ्ते से फिर बदलेगा मौसम, आज 4 संभागों में बारिश के आसार, छाए रहेंगे बादल, कई क्षेत्रों में कोहरा-धुंध, जानें IMD का अपडेट

11 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होने का अनुमान है।

मप्र। अलग अलग स्थानों पर सक्रिय 2 चक्रवातों के प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके चलते प्रदेश में बादल छाए हुए है और कहीं कहीं बारिश हो रही है। फिलहाल 9-10 दिसंबर तक मौसम के यूहीं बने रहने का अनुमान है। आज गुरूवार को जबलपुर और शहडोल संभाग में बारिश का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में धुंध और कोहरा भी छाया रहेगा। इस दौरान तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। इधर, 11 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे 15 दिसम्बर के बाद प्रदेश में तेज ठंड के साथ शीत लहर का असर देखने मिल सकता है।

इन जिलों में कोहरे और बारिश की चेतावनी

एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज गुरूवार को शहडोल संभाग जबलपुर संभाग के साथ-साथ नर्मदा पुरम और रीवा संभाग में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ-साथ घने कोहरे के आसार है। इसके अलावा भोपाल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर के साथ साथ देवास, उज्जैन, इंदौर, आगर मालवा में भी बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-चंबल, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं घना या मध्यम कोहरा छाए रह सकता है। ग्वालियर में अगले चार दिन तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा।

क्या कहता है एमपी का मौसम विभाग

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी दो से तीन तरह के वेदर सिस्टम सक्रिय है, एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. इसके वेदर सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है,इसके अलावा चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कुछ कमजोर हो गया है। इन मौसम प्रणालियों से अरब सागर से नमी आ रही है और एमपी के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है। वही 11 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होने का अनुमान है।

Advertisements

 

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!